Logo
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, कई इलाकों में आसमान में काले बादल छा गए हैं। जिससे दिन में ही अंधेरा नजर आ रहा है।

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, कई इलाकों में आसमान में काले बादल छा गए हैं। इससे पहले राजधानी में बुधवार दोपहर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। 

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश के बाद शुक्रवार को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से दिल्ली के कई हिस्से काले बादलों से ढक गए और ठंडी हवा गर्मी से राहत दे रही है। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को पूरे दिन हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार की रात में भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। 

10 से 14 अगस्त तक दिल्ली में होगी बारिश 

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में 10 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। शनिवार को दिन का तापमान 33 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 25 और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

IMD की मानें, तो सप्ताह भर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। जिससे पूरे सप्ताह गर्मी से राहत मिलेगी। हवाएं मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशाओं के बीच ट्रांसफर होंगी। जिससे कुल मिलाकर मौसम में ठंडक आएगी और बादल छाए रहेंगे।

5379487