Logo
Delhi Weather: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुबह बारिश होती है तो दोपहर में तेज धूप हो जाती है, कभी बादल छाए रहते हैं लेकिन बारिश नहीं होती है।

Delhi Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार सुबह के वक्त हल्की बारिश देखने को मिली। इसके बाद दोपहर को मौसम साफ हो गए और तापमान बढ़ गया। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी एक फिर से मौसम ने करवट ली और तीन बजे के आसपास भी हल्की बारिश की फुहार देखने को मिली। लेकिन थोड़ी देर बाद धूप निकल गई। इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करती रही। IMD की मानें तो दिल्ली में शनिवार को 16.5MM बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर भी अपडेट दिया है।

आज के मौसम का हाल
 

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी। हालांकि, उमस से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 15 से 19 जुलाई तक भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी: कई जिलों में फिर सक्रिय होगा मानसून, तापमान में गिरावट से मामूली राहत

इस बार जुलाई में अब तक कई हुई बारिश

आईएमडी के मुताबिक जुलाई में सामान्य तौर पर 209.7 एमएम बारिश देखने को मिलती है। वहीं 13 जुलाई तक दिल्ली में सामान्य तौर पर 75.6 एमएम बारिश होती है। इस बार 1 से 13 जुलाई तक महज 59.2 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 22 प्रतिशत कम है। पालम में 39 प्रतिशत कम, लोधी रोड में 29 प्रतिशत कम, रिज में 65 प्रतिशत कम और आया नगर में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

5379487