Delhi police action against corruption: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, और इसी के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बड़ी संख्या में मामलों को दर्ज करते हुए हजारों की संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया और करोड़ों रुपये की शराब और नशीले पदार्थों को जब्त किया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी दिल्ली में अपराध के बढ़ते स्तर ने थमने का नाम नहीं लिया।

दिल्ली पुलिस की सख्त कार्रवाई: 35,020 लोग गिरफ्तार

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी से 5 फरवरी तक सख्ती से अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में 35,020 लोगों को गिरफ्तार किया या हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान राजधानी में चुनाव को निष्पक्ष और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए चलाया गया था।

1098 मामलों में एक्शन, 472 अवैध हथियार जब्त

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आचार संहिता के उल्लंघन के 1,098 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 472 अवैध आग्नेयास्त्र और 534 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 496 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शराब और नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त

चुनाव के दौरान अवैध शराब और नशीले पदार्थों की सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। 1,14,699 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। शराब तस्करी के आरोप में 1,423 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 77.9 करोड़ रुपये की कीमत का 206.712 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया। 1,200 से ज्यादा रोक लगे इंजेक्शन भी पकड़े गए। नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नकदी और चांदी भी जब्त की गई

चुनाव के दौरान अवैध लेन-देन पर नजर रखते हुए पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती धातु भी जब्त की। इस दौरान 11.70 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। वहीं, 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की गई।

चुनाव के दौरान सुरक्षा और निगरानी कड़ी

दिल्ली पुलिस ने चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पुलिस की विशेष टीमें और इंटेलिजेंस यूनिट्स लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं। इसके अलावा, चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई गई थी।

ये भी पढ़ें: Delhi Vote Count: दिल्ली में मतदान के बाद कहां-कहां होगी काउंटिंग, 11 जिलों में बने 19 मतगणना केंद्र

कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का जोर

दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि वे चुनाव के दौरान और परिणाम आने तक कड़ी निगरानी रखेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: नतीजों से पहले संजय सिंह का बड़ा आरोप: बोले- बीजेपी रच रही आप के 7 विधायकों को खरीदने की साजिश, 15-15 करोड़ का दिया ऑफर