Delhi Cyber Crime: इन दिनों साइबर क्राइम काफी बढ़ रहा है। साइबर क्रिमिनल्स नए-नए तरीके आजमाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। इसमें एक तरीका डिजिटल अरेस्ट भी है। साइबर क्रिमिनल्स पुलिस ऑफिसर, जज या कोई और अधिकारी बनकर लोगों को वीडियो कॉल करते हैं और फिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लाखों का ट्रांजेक्शन करा लेते हैं। 8 दिसंबर 2024 को 81 वर्षीय गोपाल नाम के बुजुर्ग के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके साथ डिजिटल अरेस्ट के साथ ही 15 लाख रुपए की ठगी की गई। बुजुर्ग ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 15 लाख 

दिल्ली के द्वारका निवासी 81 वर्षीय गोपाल नाम के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 15 लाख रुपये ट्रांजेक्शन करा लिए गए। इसके बाद उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर डिजिटल अरेस्ट और 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद दिल्ली की दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने पहाड़गंज इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी को झांसी से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें

दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इमरान कुरैशी, असद कुरैशी, देव सागर और जावेद है और झांसी से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक यादव है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और कई बैंक अकाउंट चेकबुक जब्त की हैं। वहीं पुलिस को आशंका है कि ये गिरोह 'डिजिटल अरेस्ट' सिंडिकेट चलाता है, जो कहीं न कहीं चीनी कंपनी से जुड़ा हुआ है। 

ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले फंसे केजरीवाल और संजय सिंह: अब होने वाला है असली खेला, बीजेपी सेक्रेटरी ने LG को लिखा पत्र