Delhi News: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर पर कार में सवार होकर कुछ युवा उपद्रव मचा रहे हैं। ये युवक फ्लाईओवर पर जिग जैग कर कार चलाने और रंगीन बम फोड़ने व अन्य गैर कानूनी मामलों में शामिल थे। इसके साथ अन्य युवक भी गैर कानूनी तरीके से हुड़दंग मचा रहे थे। इन पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi: Five persons were apprehended for reckless and negligent driving by West District Police. Miscreants in around 20-25 cars were reported to have been creating a nuisance on the Vikaspuri flyover going towards Peeragarhi. They were bursting colour bombs and driving in a… pic.twitter.com/f4x8lpKT5y
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि करीब 20 से 25 कारों में सवार बदमाश पीरागढ़ी की ओर जाने वाले विकासपुरी फ्लाईओवर पर उपद्रव मचा रहे थे। वे रंगीन बम फोड़ रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, गैर कानूनी काम में ये युवक जिग जैग तरीके से फ्लाईओवर पर गाड़ी चला रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 188 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर उन्हें तिलक नगर से पकड़ लिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह घटना उस समय सामने आई थी, जब पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू है।
धारा 144 लागू होने के बावजूद भी युवाओं ने मचाया उपद्रव
किसानों के प्रदर्शन को लेकर 11 फरवरी से 12 मार्च, 2024 तक दिल्ली में धारा 144 लागू है। इस दौरान किसी को भी बिना इजाजत के समूह में कोई भी गतिविधि करने या फिर धरना प्रदर्शन करने पर रोक है। साथ ही, किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। धारा 144 लागू होने के बावजूद 25 युवकों ने विकासपुरी फ्लाईओवर पर हुड़दंग मचाया।