Naraina Bike Showroom Robbery: राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। चोरी, डकैती, हत्या, और साइबर अपराध जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने नारायणा इलाके के एक बाइक शोरूम से 6 लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हसन खान ने तनख्वाह बढ़ाने से इनकार के बाद इस चोरी की साजिश रची।
कैसे दिया चोरी को अंजाम?
पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय हसन खान लुधियाना का निवासी है और पिछले एक साल से शोरूम में मैकेनिक के तौर पर काम कर रहा था। उसने 31 दिसंबर की रात को शोरूम की लाइट्स बंद कर दीं और हेलमेट पहन लिया, ताकि सीसीटीवी कैमरों में उसकी पहचान न हो सके। फिर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई, जिसने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच के दौरान, खान पर शक गहराया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन तलाश' के तहत 1000 अपराधियों का सत्यापन, 149 पर हो रही कार्रवाई
5 लाख रुपये नकद और दो कैमरे बरामद
पुलिस ने खान से 5 लाख रुपये नकद और दो महंगे कैमरे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और चोरी किए गए सामान की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शोरूम के प्रबंधन द्वारा वेतन वृद्धि से इनकार करने पर नाराज था। इस नाखुशी ने उसे चोरी जैसा गंभीर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही दिल्ली पुलिस ने हसन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: EWS और अन्य कैटेगरी के बच्चों के लिए गाइडलाइन जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन