Delhi Police: एक तरफ पूरा देश नए साल के स्वागत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी पूरी तैयारी में है। ऐसे में अगर कोई शरारती तत्व हरकत करता है, तो उसकी खैर नहीं। नए साल पर दिल्ली वासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। लोगों की खुशियों में खलल न पड़े, इसके लिए दिल्ली के बॉर्डर एरिया के साथ ही अलग अलग इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था चौकन्नी रखने के लिए 10 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है।
दिल्ली के बॉर्डर पर सख्त नजर
बता दें कि नए साल पर दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। गुरुवार शाम अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में उपद्रवियों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के बाद नए साल तक के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए योजना बनाई गई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कोशिश की जाए कि दिल्ली के लोग उत्साह, उल्लास और खुशी के साथ नए साल की शुरुआत करें। इस दौरान किसी तरह के कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर धीमी होगी वाहनों की रफ्तार, ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा सर्कुलर
उपद्रवियों की खैर नहीं
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अतिरिक्त चौकियां और अर्धसैनिक बलों समेत पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। बाइक पर स्टंट करने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए पहले से ही योजना तैयार कर ली गई है। अगर कोई ऐसी हरकतें करते पाया जाता है, तो उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की मदद के लिए अलग-अलग थानों की पुलिस को भी बॉर्डर पर तैनात किया गया है।
इन जगहों पर भी रहेगी कड़ी नजर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल के जश्न के पर कोई लोगों को कोई दिक्कत ने हो इसके लिए पुलिस टीमें बॉर्डर के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, रैन बसेरे और होटलों पर भी लगातार जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस का मुख्य ध्यान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौजखास जैसे इलाकों के साथ ही मॉल, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी रहेगा। कनॉट प्लेस में वैध स्टिकर वाले वाहनों को ही इनर सर्किल क्षेत्र में प्रवेश करने की परमिशन मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Alert For 31st Night: नए साल के जश्न में खलल नहीं होगा, दिल्ली पुलिस ने बनाई ये रणनीति