Logo
CBI ने दिल्ली पुलिस में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बाहरी दिल्ली के राज पार्क पुलिस स्टेशन में छापा मारकर एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Delhi Police Sub Inspector Arrested by CBI: दिल्ली पुलिस में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने एक बार फिर कार्रवाई की है। इस बार, बाहरी दिल्ली के राज पार्क पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह सीबीआई की एक हफ्ते में तीसरी कार्रवाई है, जिससे यह साफ है कि एजेंसी भ्रष्टाचार को लेकर सख्त कदम उठा रही है।

सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ा

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी और आरोपित सब-इंस्पेक्टर को उस समय रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह एक शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले को बंद करने के लिए 7,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। जांच में यह पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी जांच अधिकारी था। 

पिछले हफ्ते की कार्रवाई में भी दो गिरफ्तारी

पिछले हफ्ते, सीबीआई ने दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर दो और कार्रवाइयां की थीं। इनमें से एक पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में आरोपी पुलिसकर्मी सीबीआई के हाथ से बचने में सफल रहा। 

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर आलाकमान की बैठक, क्या आज हो सकता है इन सीटों का फैसला?

डीयूएसआईबी अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला

सीबीआई ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के एक विधि अधिकारी विजय मग्गो के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि मग्गो ने वैध स्रोतों से अधिक संपत्ति का निवेश किया था और इसके दस्तावेज बरामद किए गए। इससे पहले, सीबीआई ने उन्हें 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: राइट टू रिकॉल पार्टी समेत नौ उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, गरीब आदमी पार्टी भी आजमा रही किस्मत

5379487