Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शनिवार को कालकाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद से ही उन्होंने पार्टी का कमान संभाल ली है और लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं।
कालकाजी मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने इससे पहले सिसोदिया कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे थे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मैं कालकाजी मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचा। मैंने दिल्ली की जनता की प्रार्थना सुनने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। बता दें कि इससे पहले इससे पहले सिसोदिया कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे थे।
#WATCH | Delhi: Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia offers prayers at Kalkaji Temple. pic.twitter.com/T2724DOM02
— ANI (@ANI) August 17, 2024
जेल से बाहर आने के बाद बजरंगबली का लिया था आशीर्वाद
तिहाड़ जेल से बाहर आने के अगले दिन यानी 10 अगस्त को ही मनीष सिसोदिया दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। यहां बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद सिसोदिया अपनी विधानसभा सीट पटपड़गंज के मंडावली गांव स्थित प्रसिद्ध मोहन बाबा मंदिर भी पहुंचे और जागरण में शामिल हुए।
17 महीने बाद जेल से आए बाहर
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को अरेस्ट किया था। इसके बाद ईडी ने भी सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया और ईडी ने सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को अरेस्ट किया था। सीबीआई और ईडी केस में सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को मनीष सिसोदिया को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था। वह उसी दिन शाम को जेल से बाहर आ गए थे।