Delhi Road Accident: दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर एक एसयूवी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो दोस्तों की जान चली गई है। दोनों शिमला घूमने गए थे। चंडीगढ़ से दिल्ली आते वक्त यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को जानकारी दे दी है। 

ये भी पढ़ें-UP में पुलिस की दादागिरी: BJP नेता को थाने में बेरहमी से पीटा, 3 दरोगा समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड, जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 3 बजकर 10 मिनट की है। इस बारे में किसी ने पीसीआर पर फोन कर जानकारी दी थी कि एक एसयूवी कार सड़क के सेंट्रल डिवाइडर पर पलट गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में मौजूद घायल को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Kejriwal on Saif Ali Khan Attack: केजरीवाल ने की सैफ अली खान पर चाकू से हमले की निंदा, कहा- खबर सुनकर स्तब्ध हूं

पुलिस का कहना है कि दोनों की पहचान कार्तिक और यशराज के रूम में हुई है। दोनों ने 11 जनवरी 2025 को अपनी यात्रा शुरू की थी। पहले दोनों शिमला गए। फिर वहां से कसोल और लाहौल-स्पीति के रास्ते वापस लौटे। हादसे की रात करीब 10 बजे वे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकले।
अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।