Shehzad Poonawala Controversy: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का एक टीवी डिबेट में आप विधायक ऋतुराज झा के सरनेम पर की गई विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सख्त आपत्ति जताई है और बीजेपी नेतृत्व से पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस टिप्पणी से पूर्वांचल के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
पूनावाला की सफाई और भाजपा की प्रतिक्रिया
शहजाद पूनावाला ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों का मकसद किसी जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झूठ फैलाने और उनके चरित्र हनन का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी के पूर्वांचली नेता और सांसद मनोज तिवारी ने भी पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की और उनसे माफी मांगने की अपील की। तिवारी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी भी जाति, समुदाय या क्षेत्र पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
Watch: Regarding BJP spokesperson Shehzad Poonawalla using abusive language against AAP MLA Rituraj Jha during a news debate, JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, "Politicians should be extremely sensitive while speaking on issues related to caste, religion, community, or region.… pic.twitter.com/m6g90oP8Bq
— IANS (@ians_india) January 16, 2025
पूर्वांचल वोटरों की अहम भूमिका
दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों का प्रभाव काफी बड़ा है, जिनमें मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं। इन मतदाताओं की नाराजगी किसी भी पार्टी के लिए भारी पड़ सकती है। जेडीयू ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी से तत्काल कदम उठाने की मांग की है, ताकि स्थिति को संभाला जा सके।
में पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समाज से आता हू, भाजपा के प्रवक्ता ने मेरा अपमान नहीं ,पूर्वांचल के लोगो का अपमान किया है!!
— MLA RITURAJ JHA (@MLARituraj) January 14, 2025
आने वाले चुनाव में पूर्वांचल के लोग इसका करारा जवाब जरूर देंगे !! pic.twitter.com/OzlWUHB6k1
दिल्ली चुनाव 2025: सीधी लड़ाई में आम आदमी पार्टी और बीजेपी
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर के इस चुनाव में जेडीयू का यह बयान गठबंधन की रणनीति को प्रभावित कर सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। जनता दल (यूनाइटेड) ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। कांग्रेस भी इस बार अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है।
#ShehzadAbusedByAAP - the Truth
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 14, 2025
AAP is a liar party
Rituraj Jha abused Shehzad Poonawalla and called him “Chunavala” at 7.22pm
Then repeated it at 7.34pm
When Shehzad raised the issue with anchor - even journalist on debate said AAP abused Shehzad first and always abuse his… pic.twitter.com/6FBSLqQwfY
क्या है शहजाद पूनावाला का बयान?
एक टीवी डिबेट के दौरान ऋतुराज ने पूनावाला का सरनेम बिगाड़ते हुए 'चूनावाला' कहा, जिसके जवाब में शहजाद ने 'झा1' और 'झा2' का तंज कसते हुए पलटवार किया। इस टिप्पणी से मैथिल ब्राह्मणों में नाराजगी है, और जेडीयू ने इसे पूर्वांचल के लोगों का अपमान बताते हुए बीजेपी से पूनावाला पर कार्रवाई की मांग की है। शहजाद पूनावाला की टिप्पणी ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। जेडीयू और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर उठे विवाद ने गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि बीजेपी इस मामले पर क्या कदम उठाती है और क्या यह विवाद चुनावी समीकरणों को बदलने में भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi BJP Final Candidates List: बीजेपी ने जारी की आखिरी 9 उम्मीदवारों की सूची, बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार