Death in OYO Hotel Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके में मंगे राम पार्क स्थित एक ओयो होटल के कमरे में गुरुवार को 32 वर्षीय युवक का शव पाया गया। मृतक की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी चिराग सिंह के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी के मंगे राम पार्क इलाके में स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक युवक का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें: JDU ने BJP से की कार्रवाई की मांग, यहां जानें क्या है 'सरनेम' को लेकर पूरा मामला?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपराधिक नहीं लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
क्या हो सकते हैं मौत के कारण?
पुलिस अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जल्द ही इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल, मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और घटना के संदर्भ में सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों केजरीवाल को मौत के घाट उतारना चाहता है आतंकी पन्नू, लॉरेंस बिश्नोई पर फिर हुए हमलावर