Logo
दिल्ली के देवली गांव में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने बताया है कि उसके पिता गर्लफ्रेंड की बेज्जती करते थे, इसलिए उसने उन्हें मार दिया।

Delhi Triple Murder Case Update: दिल्ली के नेबसराय इलाके के देवली गांव में पिता राजेश कुमार, मां कोमल और बहन कविता की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपी की निशानदेही पर सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि अर्जुन मॉर्निंग वॉक पर जाया करता था। उसकी वहां एक लड़की से दोस्ती हो गई थी, जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पिता उसकी बेज्जती करते थे और शादी न करने देने की बात कहते थे। इससे वो नाराज था और उसने सबकी हत्या कर दी।

बता दें कि आरोपी को अपनी बहन, माता और पिता की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। जब पुलिस को हत्या के सबूत मिल गए और उसे पकड़ा गया, तो उसने अंग्रेजी बोलकर पुलिस अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस में बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का कातिल, इस वजह से तीनों को उतारा मौत के घाट

पिटाई और गर्लफ्रेंड की बेज्जती से नाराज था आरोपी

अर्जुन के पिता को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता चल गया था। आरोपी के पिता उसकी गर्लफ्रेंड की बेज्जती करते थे और शादी न होने देने की बात कहते थे, इसके कारण वो काफी दुखी रहता था। लड़की और कुछ अन्य विवादों के कारण एक दिन उसके पिता ने घर के बाहर उसे पीटा था। घर के पास में ही बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां बहुत से मजदूर काम कर रहे थे। जब अर्जुन के पिता उसकी पिटाई कर रहे थे, तो वहां मौजूद मजदूर उसे देखकर हंस रहे थे। ये बात उसे बुरी लगी और उसने घर वालों को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया।

ये भी पढ़ें: SC में प्रदूषण मामले पर सुनवाई: दिल्ली सरकार को कोर्ट ने फटकारा, पूछा-क्या मजदूर भूखे मरें?

सबूतों को छिपाने में रहा नाकामयाब

दिल्ली के दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने वारदात के बाद सबूतों को छिपाने की काफी कोशिश की, मगर वो नाकामयाब रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बाथरूम व रसोई में दो बार हाथ धोए, एफएसएल की टीम को यहां खून के निशान मिले। इसके बाद वो बाइक से संजय वन गया, उसकी बाइक की चाबी और हैंडल पर से भी खून के सैंपल मिले। 

कहां-कहां पर मिले खून के धब्बे

  • एफएसएल की टीम ने किचन की सिंक से खून के सैंपल बरामद किए हैं। बहन और पिता की हत्या करने के बाद उसने रसोई में हाथ धोए थे।
  • बाथरूम से खून के सैंपल मिले हैं। मां की हत्या करने के बाद उसने बाथरूम में हाथ-पैर धोए।
  • बाहर निकलते समय उसने घर के बाहरी दरवाजे पर ताला लगाया था, जिसके कारण ताले और चाबी पर भी खून के सैंपल मिले। 
  • आरोपी ने चालाकी से घर की छत का ताला खोल दिया था, ताकि सबको लगे कि आरोपी छत के रास्ते घर में आया था। छत के दरवाजे पर लटके ताले पर से भी खून के सैंपल बरामद किए गए हैं। 
  • हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने हुडी और टीशर्ट को फेंक दिया था। इसके लिए वो बाइक से गया था। बाइक पर भी खून के सैंपल मिले हैं। 
  • सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वो बाइक जाते समय बैग साथ लेकर गया था। इससे शक और गहरा हुआ था क्योंकि वो कभी बैग लेकर मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाता था। 
  • वारदात में इस्तेमाल किए गए खून से सने कपड़े और चाकू को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। 

ये भी पढें: Delhi Pollution: SC ने दिल्ली सरकार को फिर सुनाई खरी खोटी, ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में ढिलाई पर फटकारा

5379487