Delhi Water Crisis: दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ ही अब लोगों को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यमुना नदी में पानी का स्तर कम होता जा रहा है। कई हिस्सों में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। दिल्ली वालों को पानी की किल्लत और भीषण गर्मी दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार पानी की किल्लत का जिम्मेदार हरियाणा सरकार को ठहरा रही है।
दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली में भीषण गर्मी में लोगों को पानी के टैंकर का इंतजार करते हुए देखा जा रहा है। लोग बाल्टियां और कैन लेकर टैंकर के पीछे भाग रहे हैं। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल संकट के बीच चाणक्यपुरी संजय कैंप इलाके में लोग पानी के टैंकर से अपनी बाल्टियां भर रहे हैं। वहीं, गीता कॉलोनी में भी लोगों को टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: People fill their buckets from a water tanker in Chanakyapuri's Sanjay Camp area as Delhi faces a severe water crisis due to record-breaking temperatures. pic.twitter.com/MpMGSVETnJ
— ANI (@ANI) May 30, 2024
दिन में एक बार पानी का आधा टैंकर आता है- स्थानीय निवासी
गीता कॉलोनी निवासी विनय का कहना है कि पानी का टैंकर हर दिन आता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिलता है, क्योंकि केवल आधा टैंकर ही आता है। दिन में कम से कम दो टैंकरों की आवश्यकता होती है। भीषण गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है। यहां पर पानी की बहुत समस्या है।
#WATCH | Delhi: A resident Vinay says, "Water tanker comes every day but people do not get water as only half a tanker comes, whereas two tankers are required... Despite the scorching heat, there is no water in the houses... No one is listening to us..." https://t.co/ylt5RtM4GR pic.twitter.com/srUSlWWX9C
— ANI (@ANI) May 30, 2024
वहीं, लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में कई-कई दिन से नहा नहीं पा रहे हैं। पीने के पानी के लिए 35 से 50 रुपये की बोतल खरीदनी पड़ रही है। वहीं, कुछ लोगों का है कि 1500 से 2000 रुपये में पानी का टैंकर मिल रहा है।
पानी का टैंकर मंगाने के लिए नंबर
दिल्ली में पानी की किल्लत पर मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने पानी के टैंकर की आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड में एक वॉर रूम बनाया है। इसका नेतृत्व एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी करेंगे। जिन लोगों को अपने क्षेत्र में पानी के टैंकर की आवश्यकता है, वे '1916' नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
पानी की किल्लत से निपटने के लिए कदम
5 जून से दिल्ली के सभी 11 जल क्षेत्रों में एक एडीएम स्तर और एक एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे, जो पानी की कमी के किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया टीम बनाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड के बिजली विभाग की विशेष टीमें भी गठित की जा रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बोरवेल खराब न हो। पानी की बर्बादी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए 200 प्रवर्तन दल बनाए जा रहे हैं।
हरियाणा सरकार नहीं छोड़ रही पानी- आतिशी
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार से बार-बार आग्रह करने के बाद भी यमुना में रॉ वाटर नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है। दिल्ली सरकार ने अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है।