Logo
Delhi Fire News: वजीराबाद पुलिस थाने के मलबे में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। इससे मालखाने में रखे सैकड़ों गाड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

Delhi Fire News: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के वजीराबाद थाने के मालखाने में भीषण आग लग गई है। इस मलखाने में आग लगने से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि मालखाने में आग लगने से सैकड़ों गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। पुलिस को मालखाने में आग लगने की सूचना आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

सोनिया विहार थाने में केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में सोनिया विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आग लगने के कारण का पता कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें किस तरह फैलती जा रही है। आग लगने से पूरा आसमान धुआं-धुआं हो गया है। हालांति इस घटना मेें अभी तक किसी की हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

करीब 450 वाहन मालखाने में थे

बताते चलें कि पुलिस थाने का यह मालखाना 500 गज के एरिया में फैला है। इस मालखाने में 4 पहिया वाले करीब 200 वाहन हैं, जबकि 2 पहिया वाले 250 वाहन हैं। जैसे-जैसे आग फैलती जा रही है, वाहन इस आग की चपेट में आते जा रहे हैं। इस मालखाने में इसी साल के 29 जनवरी को भी आग लगी थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। बाग में बड़ी मशक्कत के साथ दमकल विभाग आग पर काबू पा सकी थी।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को लगाई फटकार, CBI को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को लगाई फटकार, CBI को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

5379487