दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक 'राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति' थीम के तहत 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024' का आयोजन किया। इस सप्ताह का मकसद संगठन के भीतर ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देना था।
अलग- अलग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
इस सप्ताह के दौरान डीएमआरसी ने एक विशेष स्मारक समाचार पत्र का शुभारंभ किया। साथ ही, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के तरफ से जारी नोटिस और सुधार करने की एक संग्रह भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, नुक्कड़ नाटक, क्विज शो, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता, सतर्कता से संबंधित विषयों पर व्याख्यान आदि का भी आयोजन किया गया।
समापन समारोह में ईमानदारी और पारदर्शिता पर दिया जोर
इस सप्ताह के समापन समारोह में डीएमआरसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री हिरेंद्र सिंह राणा ने संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी। समारोह में सभी निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
अलग- अलग कार्यालयों में भी मनाया गया सप्ताह
डीएमआरसी के साइट कार्यालयों के साथ-साथ मुंबई, पटना और भुवनेश्वर के कार्यालयों ने भी इस सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ी और संगठन के सदस्यों में ईमानदारी का संकल्प मजबूत हुआ।
DMRC OBSERVES VIGILANCE AWARENESS WEEK; ORGANISES A NUMBER OF EVENTS
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 3, 2024
The Delhi Metro Rail Corporation observed the 'Vigilance Awareness Week 2024' with the rest of the nation from the 28th of October to the 3rd of November 2024 in line with theme 'Culture of Integrity for… pic.twitter.com/1aH96rwTD1
क्यों मनाया जाता है सतर्कता जागरूकता सप्ताह?
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना और ईमानदारी को बढ़ावा देना है। यह सप्ताह सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन, जो 31 अक्टूबर था, के दौरान मनाया जाता है। यह सप्ताह हमें याद दिलाता है कि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए ईमानदारी कितनी जरूरी है। वहीं, हाल ही में पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें ओडिशा के दो मजदूरों की जान चली गई। यह हादसा मेट्रो टनल के अंदर हुआ था जब एक मशीन में खराबी आ गई। इस घटना में कई अन्य मजदूर भी घायल हुए।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, रात 10 बजे तक चलेगी आखिरी ट्रेन