Delhi University Students Union Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) ने मंगलवार को आर्ट्स फैकल्टी के सामने विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में यूनियन ने वीसी प्रो. योगेश सिंह के सामने छात्रों के हितों से जुड़ी 10 अहम मांगें रखीं। डूसू के अध्यक्ष रौनक खत्री ने प्रशासन पर पिछले 7 सालों से छात्रों की मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो भूख हड़ताल की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?
इस प्रदर्शन की योजना वीसी ऑफिस के बाहर की गई थी, लेकिन पुलिस ने वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। इसके चलते प्रदर्शनकारियों को आर्ट्स फैकल्टी में विरोध जताने के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर छात्रों को रोकने की पूरी तैयारी कर रखी थी, जिससे प्रदर्शन निर्धारित समय सुबह 11 बजे से देर से शुरू हुआ।
DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने क्या कहा?
DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर हम लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे अनसुना कर दिया है। ऐसा लगने लगा था कि वे भूल गए हैं कि स्टूडेंट्स यूनियन का अस्तित्व भी है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे पीने के पानी की समस्या हो, क्लासरूम में एसी की जरूरत हो या मल्टीपर्पज हॉल बुकिंग चार्ज- हर मुद्दे को हम प्रशासन के सामने रख चुके हैं। हमें आश्वासन मिला है कि 15 दिनों में समाधान निकाला जाएगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे।
ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च
छात्रों की ये थीं मुख्य मांगें
डूसू ने वीसी के सामने अहम मांगें रखीं, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:
- क्लासरूम में एसी की सुविधा: जब वीसी और अधिकारियों के दफ्तरों में एसी लग सकते हैं तो छात्रों को यह सुविधा क्यों नहीं दी जाती?
- बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए: कॉलेजों में बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल चार्जेस को तुरंत घटाने की मांग की गई।
- सभी कैंपस में हॉस्टल बनाए जाएं: छात्रों को आवास की बेहतर सुविधाएं दी जाएं।
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और ग्राउंड की बुकिंग फ्री हो: छात्रों से खेल के मैदान बुकिंग का कोई चार्ज न लिया जाए।
- कॉलेजों में फ्री जिम की सुविधा हो।
- पोलो ग्राउंड का रिनोवेशन किया जाए और कम से कम 10 नए खेलों की सुविधाएं शुरू की जाएं।
- UGC ड्राफ्ट रेगुलेशंस 2025 का विरोध: DUSU ने नए नियमों को छात्र विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की।
ये भी पढ़ें: 22 में से AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड, जानें BJP ने किस MLA को अंदर रखा?
आगे की रणनीति
प्रदर्शन के बाद DUSU को प्रशासन ने एक कमिटी बनाने और 15 दिन के अंदर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन DUSU ने साफ कर दिया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अगला कदम भूख हड़ताल और बड़े विरोध प्रदर्शन होंगे। DUSU के इस विरोध प्रदर्शन ने छात्रों के अधिकारों की लड़ाई को एक नया मोड़ दे दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन अपनी बात पर कितना कायम रहता है या फिर छात्रों को अगली बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।