Delhi News: राजधानी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को फ्लैगशिप स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) फिजिकल स्कूल से दूर किसी भी स्थान से स्टूडेंट्स को शानदार क्वालिटी एजुकेशन देकर वर्चुअल लर्निंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने स्कूल के क्लास स्टूडियो के जरिए वर्चुअल तरीके से छात्रों से बातचीत की।
आतिशी ने हाइब्रिड लर्निंग प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
The Delhi Model Virtual School, under the @ArvindKejriwal Govt, realises our vision of providing quality education to every child, even beyond the last mile. Had the opportunity to visit the school and engage with our students during a virtual math class..
— Atishi (@AtishiAAP) January 20, 2024
Through cutting-edge… pic.twitter.com/fJRrkWXu7r
इस दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बच्चों की पढ़ाई मौसम की वजह से कई बार प्रभावित होती है, लेकिन DMVS से हम दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को हाइब्रिड बनाएंगे। जिससे हमारे बच्चों की पढ़ाई मौसम की वजह से प्रभावित न हो। उन्होंने अधिकारियों को डीएमवीएस और फिजिकल स्कूल मॉडल को हाइब्रिड लर्निंग प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।
आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के जरिए हमारा उद्देश्य केजरीवाल सरकार के वर्ल्ड क्लास दिल्ली एजुकेशन मॉडल को हर बच्चे तक पहुंचाना है। हमारा उद्देश्य है कि अपने स्कूलों में बच्चों को जैसी क्वालिटी एजुकेशन दे रहे है, उसे हर बच्चे तक पहुंचाया जाए।
The ‘Delhi Model Virtual School’ is a unique experiment in ensuring world-class learning reaches even those who can't reach school.
— Atishi (@AtishiAAP) January 20, 2024
DMVS will now be working towards making all Delhi Govt schools hybrid - where teaching-learning is available both offline and online. This will… pic.twitter.com/RwJ3rRskhm
दिल्ली में मॉडल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत
डीएमवीएस की मदद से सरकार ने वर्चुअल लर्निंग को एक नई उम्मीद मिली है कि कैसे स्कूल से बाहर होकर भी बच्चों को उनकी सीखने की क्षमता के अनुसार उसी स्तर की शानदार शिक्षा दी जा सकती है। कई बार कुछ कारणों से बच्चे या तो फिजिकल रूप से स्कूल नहीं पहुंच पाते है या फिर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की।