Logo
बीजेपी ने रविवार को अपने अभियान को और मजबूती देने के लिए एक नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया। इस गाने के बोल हैं- 'दिलवालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए', इस गाने को पार्टी के पूर्व सांसद और भोजपुरी के मशहूर गायक दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपनी आवाज दी है।

Dinesh Lal Yadav Nirahua BJP campaign song: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इस चुनावी गीत को भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने गाया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने इस गाने को रिलीज किया।  

बीजेपी ने जारी किया चुनावी कैंपेन सॉन्ग
 
दिल्ली में चुनावी प्रचार जोरों पर है। इसी बीच बीजेपी ने रविवार को अपने अभियान को और मजबूती देने के लिए एक नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया। इस गाने के बोल हैं- 'दिलवालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए', इस गाने को पार्टी के पूर्व सांसद और भोजपुरी के मशहूर गायक दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपनी आवाज दी है। बीजेपी के अनुसार, यह गाना जनता के बीच बीजेपी की छवि को मजबूत करेगा और पार्टी के विजन को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा। बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह उनका चौथा कैंपेन सॉन्ग है और यह गाना दिल्ली की जनता के दिलों को छूने वाला है।  

वीरेंद्र सचदेवा ने बजट को बताया 'गोल्डन बजट'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर हाल ही में पेश किए गए आम बजट 2025 की भी तारीफ की। उन्होंने इसे 'गोल्डन बजट' करार देते हुए कहा कि यह बजट अमृतकाल का स्वर्णिम बजट है। हर वर्ग के लिए इसमें कुछ न कुछ रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मैं बधाई देता हूं। सचदेवा के अनुसार, यह बजट दिल्ली के विकास और देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने कसा तंज, बोले- वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके, आपदा के नेता छोड़ रहे पार्टी

मनोज तिवारी ने की बजट की सराहना

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगना मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो रोज ऑफिस जाते हैं और मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ मध्यम वर्ग को भी ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। साथ ही दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 12 सीटें आरक्षित हैं, जबकि 58 सीटे अनारक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:  Delhi Election: चांदनी चौक में राघव चड्ढा और मीका सिंह की जुगलबंदी, केजरीवाल बोले- पैसे ले लें, लेकिन स्याही न लगवाएं

5379487