Logo
IGI Airport पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अंडरवियर से एक किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है।

IGI Airport: आपने अक्सर देखा होगा कि स्मगलर किसी वस्तू का स्मगल करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं। दिल्ली के एयरपोर्ट से भी तस्करी के अलग-अलग मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों को चौंका दिया। 

अंडरवियर की स्ट्रिप में छुपा रखा था सोना

दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से एक किलो से ज्यादा सोना मिला है। उसने सोने की तस्करी करने के लिए सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में अपने अंडरवियर की स्ट्रिप में छुपा लिया था और वो इसे लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक जा पहुंचा, जहां कस्टम ने आरोपी को पकड़ लिया और एक करोड़ से ज्यादा की कीमत के सोने को बरामद कर लिया। 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के काफीले पर फेंकी चप्पल: दिल्ली के पूर्व CM ने अमित शाह पर लगाया आरोप, बोले- मेरा रास्ता रोकने से क्या अपराध खत्म होगा

एक किलो से ज्यादा सोना बरामद

बता दें कि आरोपी ने सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में पैकेट में डाल कर अंडरवियर की स्ट्रिप के अंदर छुपा लिया था और उसके ऊपर एक और अंडरवियर पहन ली थी। सोने का कुल वजन 1320 ग्राम है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके बाद कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त कर सेक्शन 104 के तहत आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

कुवैत के रास्ते जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा आरोपी

इस मामले में कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी हवाई यात्री कुवैत के रास्ते जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच गया था। इसके बाद कस्टम की एयर इंटेलिजेंस टीम ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे जांच के लिए रोका क्योंकि उसके व्यवहार से उस पर शक हो गया था। इसके बाद कस्टम ऑफिसर उसे पूछताछ के लिए एआईयू के पूछताछ रूम में ले गए। पहेल उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सोने की तस्करी करने की बात बताई और इसके लिए अपनाए गए तरीके के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार

5379487