Greater Noida Electricity News: बिजली का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा पावर लिमिटेड कंपनी (एनपीसीएल) ने उन उपभोक्ताओं पर शिकंज कसने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने लंबे समय से बिजली के बिल नहीं भरे हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के तिलपता करनवास, साकीपुर, सैनी और खेड़ी समेत 10 गांवों में सोमवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बकायेदारों के बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सभी गांवों में 14,931 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है।

राजस्व का हो रहा नुकसान

ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र के अलावा एनपीसीएल 118 गांवों में बिजली की आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालता है। ऐसे में गांवों के उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों पर शिकंजा कसने और बिल वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के साथ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल न भरने की वजह से राजस्व को नुकसान हो रहा है। लगभग सभी गांव ऐसे हैं, जहां पर नोटिस भेजने के बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। गांवों में कार्रवाई से पहले कैंप लगाए जा रहे हैं।

इन गांवों के लोगों का कटेगा कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में अगले 2-3 तीन दिन में बिजली निगम पुलिस बल के साथ 10 गांवों में कनेक्शन काटेगी। इसमें तिलपता करनवास, श्योराजपुर, खैरपुर गुर्जर, बिसरख जलालपुर, जुनैदपुर, सुनपुरा, सूरजपुर, साकीपुर, सैनी और खेड़ी शामिल हैं। इन गांवों में 14,931 उपभोक्ताओं ने काफी लंबे समय से बिल नहीं भरा है। बता दें कि अभी तक तीन दिन में कई गांवों में अभियान के दौरान 352 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं, जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरा है। इसके अलावा उन सभी गांवों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: Noida Traffic: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद