Mall Bomb Threats: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। मॉल में बस की धमकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही बम निरोधी दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही मॉल को भी खाली करवा लिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली और एनसीआर में स्कूल, अस्पताल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल कई बार मिल चुका है।
एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल में आज शनिवार को सुबह करीब 9:45 बजे के ईमेल के माध्यम से बस से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम स्क्वॉड दस्ता भी मौके पर मौजूद है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एंबियंस मॉल को जो धमकी भरा ईमेल आया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ईमेल कहां से आया है और भेजने वाले का मकसद क्या है।
नोएडा के DLF मॉल में बम की धमकी
वहीं, नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को आज शनिवार को बम की धमकी भरा ईमेल मिला। हालांकि, डीएलएफ मॉल प्रबंधन के प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यह सुरक्षा तैयारियों के लिए एक मॉक ड्रिल थी। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने कहा कि बम की कोई धमकी नहीं थी और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में सुबह 11 बजे से ढाई घंटे तक सुरक्षा तैयारियों के चलते एक मॉक ड्रिल किया गया था।