Logo
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले नरेला के प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर उन्हेंं जान से मारने का प्रयस किया गया था। पढ़िये आरोपी कैसे गिरफ्त में आए...

नरेला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ की रंगदारी मागने वाले तीन शॉर्पशूटरों को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश संपत नेहरा गैंग के रूप में हुई है। नाबालिग को छोड़कर बाकी दो गुर्गों की पहचान सुमित चीता और रोहित जोशी के रूप में की गई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले नरेला के प्रॉपर्टी डीलर को धमकी मिली थी। बदमाशों ने खुद को संपत नेहरा गैंग का सदस्य बताया और दो करोड़ की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल में खराबी आने के चलते फायरिंग नहीं कर सके। प्रॉपर्टी डीलर ने जब अपने पीएसओ को अवाज लगाई तो वे स्कूटी पर सवाल होकर बवाना की ओर भाग गए। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लेकिन नाकाबंदी के बावजूद फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस ने तीनों बदमाशों को किया अरेस्ट

इसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी खंगालने के बाद तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी संपत नेहरा गैंग से जुड़े हैं। एक आरोपी नाबालिग है, जबकि बाकी की पहचान सुमित चीता और रोहित जोशी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि इन आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

5379487