Logo
दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक 13 वर्षीय हिमालयन भालू सिमरन की रहस्यमयी मौत हो गई है। यह घटना चिड़ियाघर प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी हिमालयन भालू की मौत है।

Delhi Zoo Himalayan Bear Mysterious Death: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक 13 साल की हिमालयन भालू सिमरन की रहस्यमयी मौत ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। सिमरन की मौत 19-20 दिसंबर की रात को हुई, जब वह अपने नाइट शेल्टर में न जाकर बाड़े के एरीना में घूमती हुई देखी गई थी। यह घटना पिछले 20 दिनों में दूसरी हिमालयन भालू की मौत है, जिसने प्रशासन को सतर्क कर दिया है।  

सिमरन थी पूरी तरह स्वस्थ

दिल्ली जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि सिमरन पूरी तरह स्वस्थ लग रही थी और उसमें किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं थे। हालांकि, प्रारंभिक जांच में उसके पेट में समस्या का संकेत मिला है। मौत का कारण अज्ञात बैक्टीरिया हो सकता है, जिसकी पुष्टि के लिए सिमरन के टिशू और विसरा को बरेली स्थित इंडियन वेटरनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) भेजा गया है।  

ठंड से मौत नहीं, बैक्टीरिया से खतरे की आशंका

सूत्रों के अनुसार, अगर बैक्टीरिया अन्य भालुओं तक फैलता है, तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। जू प्रशासन ने इसे लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा। साथ ही, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सिमरन की मौत ठंड के कारण नहीं हुई है। हिमालयन भालू ठंड सहन करने में सक्षम होते हैं। यह बात भी सामने आई है कि सिमरन 2011 में दिल्ली जू में ही जन्मी थी और वह हमेशा से स्वस्थ रही थी।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर के शेर और चीते दिख रहे मायूस, चेहरे पर रौनक लाने को उठाए जा रहे ये कदम

चिड़ियाघर प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अन्य जानवरों को संभावित संक्रमण से बचाए। यह घटना न केवल चिड़ियाघर प्रशासन बल्कि जानवरों की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा सबक है। सिमरन की मौत से चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों और जानवर प्रेमियों में भी दुख का माहौल है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर हैं, जो मौत के असली कारण का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ Zoo घूमने गए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई, घर की 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग

5379487