भिवानी: बवानी खेड़ा में किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है, बावजूद इसके किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ऐसे में किसानों के चेहरे पर रोष देखने को मिला। नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के सामने स्थित कॉपरेटिव सोसायटी में किसानों की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली। कई घंटे लाइन में लगने के बाद ही किसानों को कम मात्रा में यूरिया खाद मिल पाई। वहीं किसानों ने खाद वितरित करने वाली एजेंसी संचालकों पर यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया देने का भी आरोप लगाया। इस दौरान जबरदस्त धुंध भी किसानों को झेलनी पड़ी। वहीं प्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि खाद आते ही वितरित किया जाएगा।
खाद के लिए काटने पड़ रहे चक्कर
किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 270 रुपए प्रति कट्टा खाद का मिलता है और विभाग जबरदस्ती किसान को 250 रुपए की नैनों स्प्रे (Nano Spray) थोप रहा है, जबकि उसकी आवश्यकता नहीं है। किसानों ने बताया कि डीएपी के लिए भी उन्होंने दिन रात एक करके लाइनों में लगकर खाद ली और यूरिया में भी ऐसा ही हश्र हो गया है। इस बात को लेकर किसानों ने सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। यदि समय पर खाद नहीं मिली तो पैदावार अच्छी नहीं होगी। इसलिए सरकार व विभाग को समय पर खाद मुहैया करवानी चाहिए।
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनको पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दी गई तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस बारे में प्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले बवानी खेड़ा, बलियाली, जाटू लुहारी को तकरीबन 550-550 कट्टे वितरित किए गए थे। खाद आते ही वितरित की जाएगी। नैनो भी यूरिया का काम करती है, विभाग के आदेशानुसार उसे वितरित किया जाता है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाएगी।