Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ और 8 फरवरी को मतदान का रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। इन मतदाताओं में 186 मतदाता पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी भी थे, जिन्हें इस साल मतदान का अधिकार मिला। मतदान करने के बाद हिंदू शरणार्थी भावुक नजर आए। 

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत मिली नागरिकता

बता दें कि पाकिस्तान से आए 186 हिंदू शरणार्थियों को CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के तहत भारत की नागरिकता दी गई। इसके बाद उन्होंने कल मतदान किया। मतदान करने के बाद पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी समुदाय के अध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने कहा कि अब शायद उनका संघर्ष खत्म हो जाएगा। अब हमें समय-समय पर अपना घर नहीं बदलना पड़ेगा और हमें स्थायी घर और आजीविका के लिए एक स्थिर साधन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ऐसे उम्मीदवार, जो अपनी ही सीट पर नहीं कर पाए मतदान

धर्मवीर ने बताया कि उनके समुदाय के लोगों में मतदान करने के लिए काफी उत्साह था। वे लोग मतदान करने के लिए मजनू का टीला स्थित मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनों में बेसब्री से खड़े रहे। मतदान करने के बाद रेशमा, चंद्रमा, यशोदा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि हम हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। 

पीएम मोदी से मिलने वाली यशोदा ने जताई खुशी

पाकिस्तान से उत्पीड़न से बचकर भारत आए हिंदू नागरिकों ने बताया कि वो दशकों से भारत में शरणार्थी हैं। बहुत से लोग मजनू का टीला इलाके में अस्थाई आश्रयों में रहकर दिहाड़ी मजदूर की तरह काम करने लगे। सबसे पहले 27 वर्षीय यशोदा को भारत की नागरिकता मिली थी और वो पीएम मोदी से भी मिली थी। वहीं मतदान के समय यशोदा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'हमने कई साल दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर चलाया है। अब हमारे पास भारत की नागरिकता है, तो उम्मीद है कि हमें उचित नौकरी, घर और सम्मानजनक जिंदगी मिल पाएगी।' 

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Exit Polls: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, कब और कहां देख सकेंगे एग्जिट पोल्स?