Logo
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली चुनाव के दौरान दिल्ली सरकार के कामकाज पर तीखा प्रहार किया। अब एग्जिट पोल के बाद बयान दिया है कि दिल्ली में कौन सा दल सरकार बनाने जा रहा है।

Swati Maliwal Reaction: दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए चिंता बढ़ा दी है। एग्जिट पोल के मुताबिक, 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। अगर यह अनुमान सही साबित हुआ, तो यह पहली बार होगा, जब आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा।

स्वाति मालीवाल का पहला रिएक्शन

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के लोग समझदार हैं और उन्होंने उसी को वोट दिया होगा, जो वास्तव में उनके लिए काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। एग्जिट पोल सही भी हो सकते हैं और गलत भी। हमें 8 फरवरी को आने वाले असली नतीजों का इंतजार करना चाहिए।

'जिसकी भी सरकार बने, दिल्ली के लिए काम करना जरूरी'

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि दिल्लीवालों ने ऐसी सरकार के लिए वोट किया है, जो असल में उनके लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, 'जो भी सरकार सत्ता में आएगी, उसे दिल्ली के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा।'

दिल्ली की बिगड़ती स्थिति पर जताई चिंता

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि राजधानी में मूलभूत सुविधाओं की हालत बेहद खराब हो गई है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में सड़कें टूटी पड़ी हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं, लोगों के घरों में सड़ा हुआ पानी आ रहा है, यमुना अब तक साफ नहीं हुई है और हर जगह कूड़ा फैला हुआ है। यह बेहद गंभीर मुद्दे हैं और इनका समाधान जरूरी है।'

ये भी पढ़ें: BJP CM Face in Delhi: बीजेपी कर रही दिल्ली के सीएम चेहरे पर मंथन, चर्चा में ये नाम आगे, जानें किसके सिर सजेगा ताज

दिल्ली चुनाव में क्या कहता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बीजेपी को बहुमत मिल सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, मालीवाल ने कहा कि आखिरी फैसला 8 फरवरी को आएगा और तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Polls 2025: आप सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, दिल्ली में 8 फरवरी को प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार

5379487