Delhi Crime News: दिल्ली के नंद नगरी में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और एक टीम गठित कर बताए गए पते पर भेज दी। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अफेयर के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट

दिल्ली पुलिस अनुसार, आरोपी का नाम अमन है और उसकी उम्र 24 साल है। आरोपी दिल्ली के नंद नगरी का निवासी है। आरोपी मंगलवार शाम लगभग 5 बजे हर्ष विहार थाने पहुंचा और उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और आरोपी के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

वहां पहुंचने पर आभास हुआ कि महिला बेहोश है, जिसके कारण उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमों को बुलाकर सबूत जुटाए। वहीं शुरुआती जांच और आरोपी के बयानों के आधार पर आरोपी ने किसी दूसरे युवक से अफेयर और अवैध संबंधों के शक के कारण महिला को मौत के घाट उतार दिया। 

मंगलवार को झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

कहा जा रहा है कि मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे अमन और उसकी पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ था। अमन अपनी पत्नी पर शक करता था और उसका कहना है कि किसी अन्य युवक से उसका अफेयर चल रहा था। पत्नी ने इस बात का विरोध किया और दोनों में झगड़ा बढ़ गया। इसी बीच आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में निजी स्कूल को MCD ने किया सील: अंदर फंसे रहे टीचर और बच्चे, फिर मचा जमकर हंगामा