Logo
Delhi Airport Fog Alert: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान दोनों में देरी हो रही है। इसके अलावा 12 उड़ानें को डायवर्ट किया गया है।

Delhi Airport Fog Alert: राजधानी दिल्ली की लगातार तीसरे दिन की सुबह घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के साथ हुई। कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं। इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बयान भी जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान दोनों में देरी हो रही है, जबकि 12 उड़ानें को डायवर्ट किया गया है। इसमें 11 उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया है।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने जारी किया बयान
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि राजधानी में घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई है। इसके अलावा सुबह 6 बजे से 2 बजे तक 11 जयपुर और एक उड़ान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सभी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यहां लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहेगी, लेकिन जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं होंगी, वे प्रभावित हो सकती हैं। कैट III उपकरण खराब दृश्यता के दौरान शुरू की गई एक एंटी-फॉग लैंडिंग प्रणाली है।

हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है। इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों को उड़ान से संबंधित जानकारी के एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

सोमवार को भी उड़ानों को करना पड़ा डायवर्ट
बता दें कि इससे पहले सोमवार यानी 25 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया था, जिसमें सात को जयपुर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। इस दौरान भी अधिकारियों ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने बताया था कि उड़ानों का मार्ग सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच बदला गया।

यह भी पढ़ें :- Delhi: दिल्ली को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती, ठंड के साथ बढ़ी मांग, 4500 मेगावाट पार

5379487