Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के इमाम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ा सकते हैं। पिछले 17 महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण वे केजरीवाल के घर के बाहर धरना देने का प्लान कर रहे हैं।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। एक तरफ अरविंद केजरीवाल इन दिनों 'महिला सम्मान योजना' को लेकर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली के इमाम भी केजरीवाल की टेंशन बढ़ा सकते हैं। केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को 'महिला सम्मान योजना' के तहत 2100 रुपए प्रति माह देने की बात कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के लगभग 250 इमामों को पिछले 17 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है। 

केजरीवाल सरकार से नाराज मुस्लिम वोटर्स

दिल्ली में ज्यादातर मुसलमान वोटर्स आम आदमी पार्टी को समर्थन देते आए हैं। ऐसे में अगर इन 250 इमामों को सैलरी नहीं मिलती है, तो इसका सीधा असर दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय मुस्लिम वोट बैंक पर पड़ सकता है। इमाम केजरीवाल सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं। वो 17 महीने से सैलरी न मिलने के कारण अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने का प्लान बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर RSS की मदद लेने का लगाया आरोप, बोले- हरियाणा में काटे हमारे वोट

'आतिशी कुछ नहीं कर सकतीं'

इसको लेकर दिल्ली वक्फ इमाम के मौलाना साजिद रशीदी ने बताया कि मस्जिद के इमामों को पिछले 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है। इसके लिए वो 20 दिन पहले मुख्यमंत्री आतिशी से भी मिले थे। आतिशी ने 3-4 दिन इंतजार करने के लिए कहा था। इस बात को तीन हफ्ते बीत चुके हैं। हम गुरुवार को भी यहां आए थे और हमने गोपाल मोहन से कहा था कि वे अरविंद केजरीवाल से हमारी मुलाकात करा दें क्योंकि आतिशी कुछ नहीं कर सकतीं। गोपाल मोहन ने दो दिन का इंतजार करने के लिए कहा था। आज हम फिर आए हैं, तो हमसे एक हफ्ता इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है। 

'पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला तो देंगे धरना'

मौलाना ने कहा कि हमें एक हफ्ता इंतजार करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बड़ी बात ये है कि जनवरी के पहले हफ्ते में चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसके बाद राज्य में आचार संहिता लग जाएगी और फिर ग्रांट नहीं मिल पाएगा। हमारी मांग है कि दिल्ली सरकार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ग्रांट रिलीज कर दे हालांकि ये लोग इसके लिए भी तैयार नहीं हैं। दिल्ली के 240 इमाम ऐसे हैं, जिन्हें पिछले 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है। इनका वेतन मात्र 18000 रुपए प्रति माह है। हम एक दिन इंतजार करेंगे और इसके बाद अगर कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलता है, तो परसों आकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना देंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा AAP का कुनबा, कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के कई नेता हुए शामिल

5379487