Delhi pollution update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदूषण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-2 प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है। अब राजधानी में केवल GRAP-1 के नियम लागू रहेंगे।  

AQI स्तर में गिरावट, अब 186 पर पहुंचा

प्रदूषण नियंत्रण उपायों और अनुकूल मौसम के चलते दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार दर्ज किया गया है। सोमवार को AQI 186 रिकॉर्ड किया गया, जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा GRAP-2 लागू करने के लिए निर्धारित 300 के स्तर से 114 अंक कम है। इसके बावजूद, प्रदूषण की स्थिति मध्यम से खराब श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, GRAP-1 के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे, और संबंधित एजेंसियों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।  

GRAP-2 हटाया गया, अब क्या बदलेगा?

CAQM के आदेश के अनुसार, GRAP-2 के तहत लागू किए गए प्रतिबंध अब हटा लिए गए हैं। इसके हटने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे:  

  1. डीजल जनरेटरों पर लगी रोक हटेगी।
  2. प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग फीस में बढ़ोतरी का नियम खत्म होगा।
  3. CNG और इलेक्ट्रिक बसों तथा मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी। 
  4. नैचुरल गैस, बायो गैस और LPG से चलने वाले जनरेटरों को अनुमति दी गई थी, अब इसकी आवश्यकता नहीं होगी। 
  5. RWA को अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को हीटर देने का निर्देश अब लागू नहीं रहेगा।  

GRAP-1 के तहत अब भी जारी रहेंगी ये पाबंदियां

हालांकि, वायु गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए GRAP-1 के तहत कड़े नियम लागू रहेंगे: 

  1. होटल और रेस्टोरेंट में कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध।
  2. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर सख्त निगरानी।
  3. निर्माण और विध्वंस कार्यों में धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय अनिवार्य।
  4. खुले में कचरा जलाने पर सख्ती।
  5. औद्योगिक उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू।

प्रदूषण पर नजर, जरूरत पड़ने पर फिर लागू होंगे प्रतिबंध

CAQM ने कहा है कि वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। अगर प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ता है तो GRAP-2 के प्रतिबंध दोबारा लागू किए जा सकते हैं। इस फैसले से दिल्ली के नागरिकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के लिए एहतियाती कदम जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें: पूछता है भारत...हार के बाद कहां गायब हुए केजरीवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर