Delhi Jal Board: हर साल गर्मी के मौसम में दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में इस बार पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने खास तैयारी की है, जिससे राजधानी में पानी की शॉर्टेज नहीं होगी। जल बोर्ड ने अभी से ही अपने संसाधनों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा गर्मियों के समय में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही इन टैंकरों को जीपीएस सिस्टम से ट्रैक किया जाएगा।
जलाशयों की सफाई और मरम्मत के लिए टेंडर जारी
जल संसाधनों की मरम्मत को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बड़ी संख्या में टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें जलाशयों की सफाई के अलावा नलकूपों की मरम्मत और उपकरण किराए पर लेने समेत कई काम शामिल हैं। वहीं, दिल्ली में जलाशयों की सफाई के लिए शटडाउन लेना पड़ रहा है, जिसके चलते कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। हालांकि बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के समय में पानी की किल्लत से बचने के लिए ये सभी काम जरूरी है, जिससे बाद में जनता को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।
मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक
दिल्ली की बीजेपी सरकार ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से बचने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। हाल ही में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द पानी आपूर्ति के संसाधनों को ठीक किया जाएगा, जिससे बाद में कोई समस्या न हो। इसके अलावा उन्होंने पहले की 'आप' के कार्यकाल के दौरान टैंकर सेवाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और टैंकरों के मौजूदा टेंडरों को रद्द करके जीपीएस सिस्टम वाले टैंकर लगाने का निर्देश दिया।
दिल्ली में बढ़ने वाली है पानी की डिमांड
दरअसल, गर्मियों के सीजन में पानी की ज्यादा जरूरत होने से डिमांड बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में गर्मी के सीजन के दौरान पानी का डिमांड 1050 से लेकर 1100 एमजीडी तक पहुंच जाती है। वहीं, जल बोर्ड के कुल संसाधनों द्वारा 956 एमजीडी पानी आपूर्ति हो पाती है। इनमें से 821 एमजीडी पानी जल संयंत्रों के द्वारा और 135 एमजीडी पानी रेनीवेल और नलकूपों से पहुंचाया जाता है।