Logo
DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 828 फ्लैट बेचने की योजना लेकर आया है। इस योजना के तहत डीडीए सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेच रहा है। बुकिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 

DDA Flats: दिल्लीवासियों का अब घर खरीदने का सपना पूरा होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 828 फ्लैट बेचने की योजना लेकर आया है। इस योजना के तहत डीडीए सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेच रहा है। बुकिंग प्रक्रिया आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहा है। 

फ्लैट्स की कीमत

डीडीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि किफायती आवास की हाई डिमांड के बाद, ये फ्लैट डीडीए की पहले से चल रही सबका घर आवास योजना 2025 का हिस्सा बने फ्लैट्स के अतिरिक्त उपलब्ध है। इस योजना के तहत  'समाज के विभिन्न वंचित वर्गों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।' ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे। सिरसपुर स्थित फ्लैट की कीमत 17.4 लाख रुपये से 17.7 लाख रुपये और लोकनायक पुरम स्थित फ्ललैत की कीमत 27 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच होगी। सर्कुलर में कहा गया है, 'अस्थायी कीमत में पानी के कनेक्शन का शुल्क शामिल नहीं है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में राशन कार्ड होंगे रद्द: सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का काम किया शुरू, इन लोगों के हटेंगे नाम 

डीडीए ने शुरू की द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना 2025

टीओआई के अनुसार, डीडीए ने द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना 2025 भी पेश की है। इस योजना के तहत गोल्फ व्यू कोंडो अपार्टमेंट में रहने वाले ओनर्स (मालिकों) के यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें द्वारका सेक्टर 19बी में 349 फ्लैट हैं, जिनके लिए कुछ खास नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं।

डीडीए ने कहा कि 'गोल्फ व्यू कोंडो में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैटों के केवल कानूनी मालिक ही इन फ्लैटों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।' इसमें कहा गया है कि प्रत्येक आवेदक केवल एक फ्लैट के लिए पात्र माना जाएगा, चाहे उसके नाम पर गोल्फ व्यू कोंडो में कितने भी फ्लैट क्यों न खरीदे गए हों। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च है। फ्लैटों की बिक्री 29 मार्च से ऑनलाइन ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी। इनका प्लिंथ एरिया 50 वर्गमीटर होगा और इनकी कीमत करीब 32.5 लाख रुपये होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड का खास प्लान: गर्मियों में जनता को नहीं होगी पानी की किल्लत, संसाधनों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी

jindal steel jindal logo
5379487