Waqf Amendment Bill: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को राष्ट्रीय हिंदू मोर्चा की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए। इस महापंचायत के आयोजन में मांग की गई कि वक्फ बोर्ड को रद्द किया जाए। उनका कहना है कि इस कानून के चलते भू-माफिया गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, संत स्वामी दीपांकर ने वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार से मांग की है कि देश और घर को बचाने के लिए इसमें संसोधन किया जाना जरूरी है।
'सेक्युलर देश में वक्फ बोर्ड की जरूरत नहीं'
जंतर मंतर पर महापंचायत के आयोजन में शामिल होने के बाद स्वामी दीपांकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है। ऐसे में देश को वक्फ बोर्ड की जरूरत कहां से आ गई। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश में सनातन के लिए तो कोई एक्ट नहीं बनाया गया है, तो फिर वक्फ बोर्ड की भी जरूरत नहीं है।
स्वामी दीपांकर ने कहा कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड को 123 प्राइम प्रॉपर्टी दी गई है। अगर ऐसा ही रहा, तो एक दिन हमारे घर द्वार पर भी निशान लग जाएगा। स्वामी दीपांकर ने हाथ जोड़कर सरकार से विनती करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए।
Delhi: After attending the Mahapanchayat organized at Jantar Mantar against the Waqf Amendment Bill, Swami Deepankar says, "This is unconstitutional. Thousands of people gathered here today to demand its abolition and to end it..." pic.twitter.com/LfsapqiQqn
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
'घर-द्वार बचाने की जरूरत'
इतना ही नहीं, स्वामी दीपांकर ने कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक के खिलाफ जंतर मंतर पर हजारों लोग आए हुए हैं। यहां इकट्ठे हुए लोग इस बात की घोषणा करते हैं कि इसे समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संशोधन से काम नहीं होगा, सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करेंगे हम सभी लोग साथ हैं। उन्होंने सरकार से प्रार्थना करते हुए कहा कि अब लोगों को अपना घर और प्रॉपर्टी बचाने की जरूरत है, इसके लिए सरकार को वक्फ बोर्ड को खत्म करना होगा।
Delhi: After attending the Mahapanchayat organized at Jantar Mantar against the Waqf Amendment Bill, Swami Deepankar says, "If the country is secular, then where did the need for the Waqf Board come from? What is the need for a Waqf Board in a secular country?..." pic.twitter.com/yUs9p6g5vH
— IANS (@ians_india) March 30, 2025