Delhi News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूर्वी दिल्ली के ज्ञानी बॉर्डर से गाजियाबाद के लालकुआं तक जीटी रोड के चौड़ीकरण करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही इस सड़क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस सड़क के चौड़ी होने से यहां से रोजाना गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को जाम से राहत मिल सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क करीब 14.4 किलोमीटर लंबी है। इसके चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण में करीब 371.12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सड़क से जाम प्वाइंट भी खत्म किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि फरवरी 2024 तक इस सड़क के लिए निविदा मांगी गई है। अप्रैल तक टेंडर को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दो साल तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण करने वाली कंपनी को ही पांच साल तक सड़क की मरम्मत और और रखरखाव करना होगा।
डेढ़ घंटे की बजाय 20 मिनट में तय होगा दिल्ली से गाजियाबाद का सफर
अभी की बात करें तो जीटी रोड पर 25 से ज्यादा स्थानों पर जाम प्वाइंट हैं। दावा किया जा रहा है कि अभी तक ज्ञानी बॉर्डर से लालकुआं आने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। लेकिन, इस सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद यह दूरी केवल 20 मिनट में तय हो सकेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ठाकुरद्वारा मोड पर अतिरिक्त फ्लाईओवर बनाने की है योजना
खबरों की मानें, तो जीटी रोड के ठाकुरद्वारा मोड पर जाम इसलिए लगता है क्योंकि यहां एक ही फ्लाईओवर है। इसलिए यहां विभाग की ओर से अतिरिक्त फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई जा रही है। दूसरे फ्लाईओवर के बनने से इस मोड पर जाम नहीं लगेगा।
ऑपुलेंट मॉल के सामने बनेगा एलिवेटिड रोड
वहीं, गाजियाबाद के ओपुलेंट मॉल से लेकर लालकुआं तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी राहत मिल सकेगी।दरअसल, ओपुलेंट मॉल से लेकर लालकुआं की ओर कई जाम प्वाइंट है। एक तरफ सदर तहसील तो दूसरी ओर एमएच कॉलेज और कई कॉलोनी बसी हुई है। वहीं बाजार भी साथ में है। यही वजह से है कि यहां जाम ज्यादा रहता है। अगर यहां एलिवेटेड रोड का निर्माण होता है तो अधिकतर वाहन एलिवेटेड रोड से ही गुजर जाएंगे।