Kailash Gahlot Joined BJP: दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा मुख्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम और केंद्रीय मंत्री विजयंत पांडा समेत कई नेता मौजूद रहे।
कैलाश गहलोत ने क्यों छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ
कैलाश गहलोत ने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा और कहा कि उन पर शीश महल जैसे कई शर्मनाक मुद्दे हैं, जो लोगों को शक में डाल रहे हैं। ऐसे मामलों के बावजूद भी हम खुद को आम आदमी बता रहे हैं। कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में लिखा कि आप ज्यादातर समय केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप में ही गंवाएगी और राज्य की प्रगति में बाधा बनेगी।
ऐसे में आप छोड़ने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं ईमानदार राजनीति के कारण ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ईमानदार नहीं रही। इसी कारण मैं आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहा हूं।
अटकलों पर लगा विराम
बता दें कि कैलाश गहलोत ने रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कैलाश गहलोत ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया है।
Former Delhi Minister Shri Kailash Gehlot joins the BJP at party headquarters in New Delhi https://t.co/3ZwAtoAwXw
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 18, 2024
क्या बोले केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैलाश गहलोत स्वतंत्र हैं और वो जहां चाहें जा सकते हैं। किसी नेता का पार्टी छोड़ जाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आम आदमी पार्टी जनता के हितों के लिए काम करना चाहती है और पार्टी उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगी, जो दिल्ली और देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए सक्रिय रहेंगे।
ये भी पढ़ें: CM आतिशी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- बुजुर्ग और बच्चे सांस नहीं ले पा रहे