Kejriwal and Yogi in Delhi Election: दिल्ली की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। चुनावी रैलियों में सरकारी स्कूलों की हालत से लेकर दंगों और घोटालों तक, कई मुद्दों पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
असल में योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। सीएम योगी ने केजरीवाल पर 2020 के दंगों के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकास और स्वच्छता के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
केजरीवाल का बीजेपी पर तंज: हम सिखाएंगे सरकारी स्कूल सुधारना
चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है। केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब क्यों है? उनकी सरकार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी स्कूल नहीं सुधर पाए। अगर वे चाहें तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेज देंगे, जो उन्हें बताएंगे कि सरकारी स्कूल कैसे सुधारे जाते हैं।
उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन इन सभी राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। अगर भाजपा को जरूरत हो, तो हम उनके राज्यों में भी अपने शिक्षा मंत्री भेज देंगे, ताकि वे भी स्कूल सुधारना सीख सकें।
योगी आदित्यनाथ का बयान: AAP ने 2020 में दंगे भड़काए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा कि आप के पार्षद और अधिकारी 2020 में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से दंगे भड़काने में शामिल थे। उन्होंने शाहीन बाग में अराजकता और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। आज भाजपा शासित राज्यों में स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल है। दिल्ली को 'इंद्रप्रस्थ' बनाने के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
जेपी नड्डा का आरोप: AAP ने घोटालों से भरा शासन दिया
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 28,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया। दिल्ली के लोग टैंकर माफिया के रहमोकरम पर छोड़ दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मैं कह सकता हूं कि मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर 65,000 करोड़ रुपये के फर्जी टेस्ट का घोटाला हुआ।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लॉन्च किया एंथम सॉन्ग, AAP पर पवन खेड़ा ने लगाए घोटालों के आरोप, बोले- पंजाब से आ रहा फंड
चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा के बीच जुबानी जंग ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। एक तरफ केजरीवाल सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर भाजपा को चुनौती दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ योगी और नड्डा आम आदमी पार्टी पर दंगों और घोटालों का आरोप लगाकर उन्हें घेर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि जनता इन बयानों को किस तरह लेती है और इसका चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें: भाजपा की बजाय कांग्रेस को मान रहे बड़ा खतरा, इन 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी का खास फोकस