Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना के समय जब सभी तरफ बेरोजगारी बढ़ रही थी, तब हमने दिल्ली सरकार के माध्यम से 12 लाख लोगों को रोजगार दिया। वहीं उन्होंने पंजाब में 48 हजार लोगों को सरकारी नौकरी और तीन लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट नौकरी दिलाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में हमारी प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को रोजगार देने की होगी। इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अरविंद केजरीवाल के झूठ की कलई खोल कर रख दी है।
क्या बोले शहजाद पूनावाला
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को 11 साल हो गए हैं और 11 साल बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि बेरोजगारी प्राथमिकता है और इस पर ध्यान देना चाहिए। इसका साफ मतलब ये है कि इन्होंने स्वींकार कर लिया है कि 11 साल में कोई काम नहीं किया है। वो इंटरव्यू और पॉडकास्ट में कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में तीन काम नहीं कर पाई है।, पहला यमुना की सफाई करने में नाकाम रहे हैं, दूसरा घर-घर साफ पानी नहीं दे पाया और तीसरा अच्छी सड़कें नहीं बना पाया। वैसे तो अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किए थे, उनमें से बहुत से काम नहीं किए हैं। यमुना की सफाई, प्रदूषण मुक्त दिल्ली, रोजगार नहीं दे पाए हैं।
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "After being in government for 11 years, he (Arvind Kejriwal) feels that employment is a priority. He has accepted that he did nothing in the past 11 years...AAP had promised 12 lakh jobs but an RTI has revealed that only… pic.twitter.com/PxyReoxRRJ
— ANI (@ANI) January 23, 2025
सात सालों में केवल 3200 लोगों को मिला रोजगार
आपने 12 लाख रोजगार का वादा किया था और आज आप कह रहे हैं कि आपने 12 लाख लोगों को रोजगार दिया है। पोर्टल पर चेक करने जाओ, तो पोर्टल पर इसका कोई डाटा नहीं है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने RTI डाल कर पता लगाया कि इन्होंने सात सालों में केवल 3200 नौकरियां दी थीं। आज जब उनके खुद के बेरोजगार होने की बात आई, तब इन्हें बेरोजगारी की चिंता हुई है। इन्होंने युवाओं को बर्बाद करने के लिए पाठशालाएं नहीं बल्कि मधुशालाएं बनाई हैं। इन्होंने लोगों के लिए न सपनों का महल बनाया और न काम का माहौल बनाया। इन्होंने सिर्फ अपने लिए शीशमहल बनाया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Elections: BJP प्रत्याशी ने पैरों तले रौंदा आम आदमी पार्टी का झंडा, AAP बोली- ये हार की बौखलाहट है