Logo
Delhi Solar Energy Policy: राजधानी के लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने सौर ऊर्जा नीति (Solar Energy Policy) को मंजूरी दे दी है। इससे दिल्ली के लोगों को बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा।

Delhi Solar Energy Policy: राजधानी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली सरकारी की सोलर पॉलिसी से लोगों को काफी फायदा होगा। अब लोगों को बढ़े हुए बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने ऊर्जा नीति को अधिसूचित करते हुए इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। 

राजधानी में सोलर एनर्जी को दिया जाएगा बढ़ावा 

इस योजना में सरकारी बिल्डिंग पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की ये पहले केजरीवाल सरकार का हिस्सा है। राजधानी में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा तो दिल्ली की जनता को लाभ होगा। बता दें कि ये पॉलिसी सौर ऊर्जा के रूप में ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा देगी। साथ में पर्यावरण भी अनुकूल रहेगा। इस नोटिफिकेशन में सभी विभागों को जानकारी दी गई है। 

छतों पर सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल आएगा जीरो

इससे पहले दिल्ली सरकार की नई सौर ऊर्जा नीति 2024 जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि इस पॉलिसी के तहत जो लोग छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली का बिल शून्य आएगा। इसके साथ ही इससे लाभार्थी हर महीने 700 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं। 

सरकार ने 2016 में लागू की थी सोलर पॉलिसी

सीएम केजरीवाल ने ऐलान कर कहा था कि इससे पहले सरकार ने 2016 में सोलर पॉलिसी लागू की थी, जिसे काफी अच्छा माना गया था। साल 2016 में 250 मेगावाट की क्षमता वाले छतों पर लगाए और 1250 मेगावाट डिस्कोम ने बाहर से खरीदी। इससे प्रदूषण कम होता है। आगे कहा था कि नई पॉलिसी लागू होने के बाद जो लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उन सभी का बिल जीरो आएगा। 

5379487