Logo
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले स्काईवॉक का उद्घाटन किया। इससे लोगों को मेट्रो स्टेशन से मार्केट पहुंचना आसान हो जाएगा।

Nehru Place Skywalk: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को नेहरू प्लेस कमर्शियल मार्केट को नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले 6 मीटर चौड़े स्काईवॉक का उद्घाटन किया। यह वाई-फाई, स्पीकर सिस्टम और सीसीटीवी सिस्टम, एम्फीथिएटर और एलईडी स्क्रीन वॉल वाले स्मार्ट लाइट पोल परियोजना का हिस्सा है।

मेट्रो स्टेशन से मार्केट पहुंचना होगा आसान

इस स्काईवॉक के खुलने से अब लोगों को मेट्रो स्टेशन से सीधे नेहरू प्लेस मार्केट पहुंच बेहद आसान व सुविधाजन हो गई है। उद्घाटन अवसर पर सक्सेना के अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी और डीडीए उपाध्यक्ष सुभाशीष पांडा व अन्य मौजूद थे। इस मौके पर एलजी सक्सेना ने कहा कि सार्वजनिक परिसंपत्तियों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए जनभागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके, इसके लिए डीडीए की कई परियोजनाएं शामिल है।

उन्होंने कहा कि की डीडीए सिर्फ शहरी क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय राजधानी में उपेक्षित गांव के विकास हेतु कार्य भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्काईवॉक आकर्षक है और यह शहर की सुंदरता को बढ़ाएगा। एलजी ने आम जन से इसके रख -रखाव में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी परियोजना जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों से क्षेत्र की स्वच्छता और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

75 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

डीडीए द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, इस पूरी परियोजना पर करीब 75 करोड़ रुपये की और 4 वर्ष की समय अवधि में बनकर तैयार हुआ। सनद रहे कि मई 2022 में एलजी सक्सेना के रूप में पदभार संभालने के बाद उनके हस्तक्षेप और दौरे से इस परियोजना को बढ़ावा मिला। इस परियोजना में प्लाजा का उन्नयन, कॉरिडोरों का निर्माण, पार्किंग एरिया, सीढ़ियां और बरसाती जल निकासी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पूरे परिसर में अग्निशमन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा, सौंदर्यपरक दृश्य में वृद्धि के लिए यहां वाई-फाई वाले स्मार्ट लाइट पोल, स्पीकर सिस्टम और सीसीटीवी सिस्टम, एम्फीथिएटर और एलईडी स्क्रीन वॉल, प्लाजा क्षेत्र में टेंसिल शेडिंग स्ट्रक्चर है। इसके अतिरिक्त, मौजूदा सीवेज सिस्टम को पूर्ण रूप से बदल दिया गया है। लिफ्ट और एस्केलेटर के प्रावधान के साथ नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन को प्लाजा से जोड़ने के लिए 6 मीटर चौड़े स्काईवॉक का निर्माण किया गया है। इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप की भी सुविधा है। जनता की सुविधा के लिए नए फुटपाथ और टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण किया गया है। फंडिंग का बड़ा हिस्सा एमओएचयूए, भारत सरकार द्वारा यूडीएफ के माध्यम से डीडीए को प्रदान किया गया था, जो भारत सरकार की ओर से डीडीए द्वारा निर्मित एवं रख-रखाव किया गया एक फंड है। सनद रहे कि डिस्ट्रिक्ट सेंटर नेहरू प्लेस का निर्माण वर्ष 1972 में डीडीए द्वारा किया गया था।

5379487