Logo
Gopal Rai Press Conference: इलेक्शन कमीशन के चुनाव के ऐलान के बाद आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केेंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज से जनता का दिन शुरु हो गया है।

Gopal Rai on Election: इलेक्शन कमीशन ने आज 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में 7 चरणों में मतदान होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6 छठे चरण में एक साथ सातों सीट पर वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ ही पूरा इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

बीजेपी पर जमकर बरसे गोपाल राय 

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सहित देश की जनता भी चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, क्योंकि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल से बहुमत के अहंकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई है और भारतीय लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की। राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के जनादेश को धता बताते हुए पैसे दम के पर लोगों को खरीद ली या फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर लोगों को डरा धमका कर तोड़ा दी। उन्होंने कहा कि तमाम बेकसूर नेताओं को जेल में भेजा गया। आप मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों को टारगेट करके सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की टीम भेजकर जिस तरह की वसूली की गई, यह आधुनिक घोटाला का काला चिट्ठा अब सबके सामने आ गया है। 

ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत, 15 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

'आज से जनता का दिन शुरु'

राय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर काले कानून ठोके। उनसे वादा किया गया एमएसपी की गारंटी लेकर आएंगे। लेकिन नहीं लेकर आई, हार मानकर किसान सड़क पर आए। पुलिस ने निर्दोष किसानों पर लाठीयां चलाई। इतिहास की सबसे ज्यादा बेरोजगारी पिछले 10 सालों में हुई। जब भी छात्र नौजवान सड़क पर आते हैं उन्हें धमकाया जाता है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। जो कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से किया गया। गोपाल राय ने आगे कहा कि इलेक्शन की घोषणा के साथ ही जनता का दिन शुरु हो गया है। देशभर में सात चरण में चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारत का आधुनिक मायाजाल इस चुनाव में जनता खत्म करेगी। 

5379487