Delhi Chief Minister Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया है कि महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी सोमवार से शुरू हो जाएंगे। जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, ऐसा तब होगा। जब दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घर-घर जाकर आप कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन करेंगे। इस प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी यह अंदाजा लगा सकेगी कि किस इलाके में कितने लोग हैं और उनका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं। ये ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना के तहत 35 से 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। वहीं संजीवनी योजना के तहत लगभग 10 से 15 लाख बुजुर्गों को फायदा होगा। इस योजना के भी रजिस्ट्रेशन कल से ही शुरू हो रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी को महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना कितना फायदा दिलाती है ये तो विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें- कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, खाड़ी देशों के साथ भारत के रिश्तों की हुई सराहना
आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये
आप आदमी पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस इस योजना को 2024-25 के बजट में शामिल किया गया था और इसे दिल्ली कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में दोबारा AAP सरकार बनी तो यह राशि एक हजार रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी।
किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ केवल दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा यानी की जो महिलाएं दिल्ली की स्थायी निवासी हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है। वे महिलाएं दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।
आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
वैसे तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान केवल वोटर कार्ड की जरूरत होगी। इसके बाद एक कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिसे महिलाएं गारंटी के रूप में रख सकती है। लेकिन, इसके बाद भी आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र और एक शपथ पत्र जरूर बनवा लें।
योजना की आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसे पूरा भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी केंद्र पर जमा करना होगा। इसके बाद सरकार की ओर से आवेदक की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा: स्कूल के बच्चों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ये बताई वजह