Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली में खूब राजनीति में हो रही है। भाजपा ने अपनी चुनावी मेनिफेस्टो में वादे तो कई किए थे, लेकिन विपक्ष ने महिला सम्मान योजना को पकड़ रखा है और बार-बार पूछ रही है कि इसे कब लागू किया जाएगा। इसको लेकर आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी भी लिखी थी। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि महिला सम्मान योजना को 8 मार्च को लागू कर दिया जाएगा।

इस तारीख को लागू किया जाएगा योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने सीएम आतिशी की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था कि 8 मार्च को इस दिशा में कदम बढ़ाई जाएगी। लेकिन यह तय नहीं हो सका था कि महिला सम्मान योजना 8 मार्च को लागू की जाएगी या इस पर बैठक की जाएगी, या फिर कुछ और योजना है। लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी में दावा किया जा रहा है कि 8 मार्च को इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। भाजपा ने यही तारीख इसलिए चुनी है, क्योंकि 8 मार्च को महिला दिवस भी है।

सीएम रेखा गुप्ता ने किया था वादा

बताया जा रहा है कि इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस योजना को लागू करने वाले हैं। इस मौके पर भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने चुनाव के बाद मीडिया से बात करते हुए ये साफ कर दिया था कि जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है, बीजेपी ने जितने भी वादे किए हैं, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। लेकिन फिर भी आप इस पर सवाल खड़ी करती रही, लेकिन अब इस योजना को लागू करने की फाइनल तारीख आ चुकी है।

ये भी पढ़ें:- AAP नेता को लगा करारा झटका: राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई टेंशन, जेल में काटने होंगे 60 और दिन