Bhopal GG Flyover: भोपालवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी नगर GG फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बने ब्रिज पर जल्द गाड़ियां रफ्तार भरते दिखाई देंगी। नए साल 2025 के साथ ब्रिज का शुभारंभ होगा। 1 से 5 जनवरी के बीच ब्रिज का उद्घाटन हो सकता है। ब्रिज शुरू होते ही 5 मिनट में पौने तीन किमी की दूरी तय हो जाएगी। एमपी नगर जाने वाला 50 फीसदी ट्रैफिक ब्रिज के ऊपर से गुजर जाएगा।
थर्ड आर्म नहीं बनने रुकी ओपनिंग
GG फ्लाईओवर भोपाल का सबसे लंबा ब्रिज है। 138 करोड़ से बने GG ब्रिज का काम 20 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था। इसे दो साल यानी दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन कोरोना काल, नर्मदा लाइन की शिफ्टिंग नहीं होने समेत अन्य अड़चनों की वजह से फ्लाई ओवर बनने में 4 साल लग गए। काम अब आखिरी दौर में है। 26 दिसंबर को ब्रिज की ओपनिंग करने की बात सामने आई थी। थर्ड आर्म नहीं बनने की वजह से ट्रैफिक शुरू नहीं हो सका। अब उम्मीद है कि 1 से 5 जनवरी के बीच ब्रिज की ओपनिंग हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 27 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
230 पोल पर लगाई लाइटें
फ्लाईओवर ब्रिज में गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा के बीच दो आर्म्स के बीच 230 पोल पर लाइटें लगाई गई हैं। लाइट की टेस्टिंग की जा रही है। 15 मीटर चौड़े ब्रिज की थर्ड आर्म पर भी लाइट लगाई जा रही है ताकि यह हिस्सा भी रोशन हो सके। लाइटिंग और सर्विस रोड समय पर बन गई तो थर्ड आर्म पर भी ट्रैफिक शुरू हो सकता है। नहीं तो गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा तक ही ट्रैफिक शुरू होगा।
लोगों को परेशानी न हो इसलिए कुछ उपाय हो रहे
पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा तक आने वाली पहली और दूसरी आर्म का काम पूरा हो चुका है। इस रूट पर लोड टेस्ट भी हो चुका है। ट्रैफिक का संचालन शुरू होने पर लोगों को कोई परेशानी न आए, इसलिए कुछ उपाय किए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि जल्द ही ब्रिज की ओपनिंग हो जाएगी।
अभी: पौने 3 किमी दूरी तय करने में लगते हैं 20 मिनट
15 मीटर चौड़े ब्रिज की लंबाई 2,734 मीटर (करीब पौने तीन किमी) है। 2,534 मीटर की मुख्य लेन है। 200 मीटर का थर्ड लेन है। थर्ड लेग यानी गायत्री मंदिर के पास का आखिरी छोर है। जहां से फ्लाईओवर का ट्रैफिक दो भागों में बंटेगा। एमपी नगर जाने वाला 50 फीसदी ट्रैफिक ब्रिज के ऊपर से गुजर जाएगा। व्यस्त समय में अभी पौने तीन किमी दूरी तय करने में अभी 20 मिनट लग जाते हैं। इस सड़क से गुजरने के लिए हैवी ट्रैफिक के बीच 6 सिग्नल पार कर पहुंचना पड़ता है। फ्लाईओवर बनने के बाद ये दूरी महज 5 मिनट में पार की जा सकेगी।