Logo
दिल्ली नगर निगम की सदन बैठक में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला है। सोमवार को हुई इस बैठक में विपक्षी दल के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और स्थायी समिति के गठन की मांग की।

MCD House Meeting: पिछली बार की तरह ही इस बार भी सोमवार को हुई दिल्ली नगर निगम की सदन बैठक में विपक्षी दल के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और स्थायी समिति के गठन की मांग की। इस हंगामे के चलते बैठक में महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने 25 प्रस्ताव रखे। इनमें से 7 प्रस्तावों को पोस्टपोन किया गया है। इसके अलावा एक प्रस्ताव को रिजेक्ट और एक प्रस्ताव को रेफर बैक किया गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि अब आज मंगलवार यानी 30 जनवरी से निगम का बजट सत्र शुरू होगा। इसमें बजट के ऊपर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इनमें सदन की बैठक में ऑन टेबल लाए गए 6 महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल हैं, जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इन प्रस्तावों में स्कूल की मरम्मत, ढलाव घर पर कियोस्क खोलने संबंधी प्रस्तावों को पास किया गया है। कई कंपनियां और सोसायटी अपने कियोस्क ढलाव घरों पर खोल सकेंगी।

भाजपा पार्षद नहीं चाहते, दिल्ली के विकास के लिए नई नीतियां बनें

महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि सदन की बैठक बुलाई थी, लेकिन हमेशा की तरह भाजपा के पार्षदों ने सदन की बैठक को चलने नहीं दिया। महापौर ने कहा कि हमारी भाजपा के पार्षदों से सदैव अपील रहती है कि सदन की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से चले। सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाए, ताकि दिल्ली के विकास कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो। सभी पार्षद प्रस्तावों पर अपने विचार व्यक्त करें, ताकि सकारात्मक चर्चा की जा सके। भाजपा पार्षद कभी भी सदन की गरिमा का सम्मान नहीं करते हैं। महापौर ने कहा कि हमें शोर शराबे में ही प्रस्तावों को पास करना पड़ा। भाजपा के पार्षद नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के विकास के लिए नई नीतियां बनें और नए कार्य हों।

जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है आप- राजा इकबाल

निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप नियमों के लागू होने पर आप पार्किंग शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी करना चाहती थी, लेकिन भाजपा पार्षदों के विरोध के बाद महापौर को यह प्रस्ताव स्थगित करना पड़ा।

पत्रकार आदर्श शर्मा के निधन पर लाया गया शोक प्रस्ताव

वरिष्ठ पत्रकार आदर्श शर्मा के निधन पर सदन की बैठक में शोक प्रस्ताव लाया गया। नेता सदन मुकेश गोयल ने शोक संदेश पढ़ा। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। सदन के स्थगित होने के बाद नेता सदन मुकेश गोयल ने आदर्श शर्मा की प्रतिमा पर आम आदमी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार आदर्श शर्मा ने लंबे समय तक एमसीडी की रिपोर्टिंग की। इस दौरान जनहितैषी मुद्दों को अपनी कलम के जरिए जनता तक पहुंचाया। इसके अलावा नेता विपक्ष राजा इकबाल सहित अनेकों निगम पार्षदों, पत्रकारों व जानकारों ने उन्हें निगम मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की।

jindal steel jindal logo
5379487