Logo
Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निजामुद्दीन बस्ती इलाके में जियारत गेस्ट हाउस में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए निजामुद्दीन बस्ती इलाके में जियारत गेस्ट हाउस में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस के पहले और दूसरे तल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई डीडीए के साथ मिलकर उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है। साथ ही, दिल्ली नगर निगम के कालिंदी कुंज इलाके में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। 

नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम ने फरवरी महीने में सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है, जिसमें तोड़फोड़ की 131 कार्रवाई, सीलिंग की 35 कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग/कॉलोनाइजेशन के खिलाफ 10 कार्रवाई करी है। इन कार्रवाई में दिल्ली नगर निगम की 18 एकड़ जमीन को खाली किया है। साथ ही, आने वाले दिनों में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इस तरह की और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई डेरा, मंडी, छतरपुर, भाटी, जोनापुर, जैतपुर, मीठापुर, नरेला, भलस्वा, बुराड़ी, कादीपुर, अलीपुर, जींदपुर और भोरगढ़ आदि इलाकों में कार्रवाई की गई है। 

इन अपराधियों पर चल रहा मुकदमा

बता दें कि जनवरी 2024 में निगम ने 495 तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। इसमें 137 सीलिंग की कार्रवाई की और अवैध प्लाटिंग/कॉलोनाइजेशन के खिलाफ 69 कार्रवाई की और 125 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है। साथ ही, 66 अपराधियों पर मुकदमा भी चलाया गया है। दिल्ली नगर निगम अवैध निर्माण को लेकर जीरो टॉलरेंस का अनुसरण कर रहा है और निगम अवैध प्लाटिंग/कॉलोनाइजेशन के खिलाफ तोड़फोड़/सीलिंग की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखेगा। 

5379487