AAP MLAs Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को क्लीन स्वीप कर दिया। ऐसे में अब AAP ने आज शाम को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में AAP के सभी सीनियर नेता शामिल होंगे। दिल्ली में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी की यह पहली बैठक है। यह बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी।
सुनीता केजरीवाल करेंगी अध्यक्षता?
आज गुरुवार शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बैठक किस उद्देश्य बुलाई जा रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस बैठक अध्यक्षता सुनीता केजरीवाल कर सकती हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में आए नतीजे को लेकर चर्चा की जा सकती है।
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ी थी, तो वहीं कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारे थे। हालांकि, कांग्रेस और AAP के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी मन मुताबिक परिणाम दिल्ली में देखने को नहीं मिला।
Aam Aadmi Party (AAP) calls a meeting of all MLAs of Delhi at the CM residence today at 5 pm. The meeting has been called over the Election results. All senior leaders of the party likely to be present at the meeting.
— ANI (@ANI) June 6, 2024
सुनीता केजरीवाल ने तिहाड़ में सीएम से की मुलाकात
बीते दिन बुधवार को तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और राघव चड्ढा ने मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे के लिए मुलाकात की इजाजत मिली। उनकी सीएम से मुलाकात जेल के रूम नंबर एक में हुई थी। लिंक पर क्लिक कर खबर को विस्तार से पढ़िए...