Moti Nagar BJP MLA Harish Khurana: दिल्ली विधानसभा 2025 के नतीजों के बाद बहुमत में आई भाजपा सरकार ने योजनाओं पर काम करने की तैयारी कर ली है। मोती नगर से बीजेपी विधायक चुने गए हरीश खुराना ने अपनी पहली जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि वे इलाके के विकास के लिए AAP पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने पहले 100 दिनों की कार्य योजना भी बताई है।
मोती नगर से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी के दो बार विधायक रहे शिवचरण गोयल को हराकर जीत दर्ज की है। हरीश खुराना का राजनीतिक सफर कोई नया नहीं है। उनके पिता मदन लाल खुराना साल 1993-1996 के बीच दिल्ली के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री थे और बाद में वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। हरीश खुराना ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि मोती नगर की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है। अब विकास हमारी प्राथमिकता होगी।
नई सरकार की प्राथमिकताएं क्या होंगी?
हरीश खुराना ने नई सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना की सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सड़क सुधार, सीवर लाइनों की सफाई, हरित क्षेत्र और पार्कों का विकास तथा प्रदूषण की समस्या के समाधान पर तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम को मिलकर काम करना होगा, ताकि राजधानी में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।
मोती नगर की समस्याओं पर बोले खुराना
हरीश खुराना ने कहा कि मोती नगर में पिछले 10 सालों से बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं, जिन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि सड़क निर्माण और सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे, जाम हुई सीवर लाइनों की सफाई होगी, सुदर्शन पार्क में नया पार्क बनाया जाएगा, सेवा बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे, सामुदायिक हॉल का निर्माण होगा और डीएलएफ (कैपिटल ग्रीन्स) में पानी टैंकर की समस्या का समाधान किया जाएगा। खुराना ने आश्वासन दिया कि ये सभी जरूरी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।
AAP पार्षदों के साथ मिलकर करेंगे काम
मोती नगर विधानसभा में तीन नगर निगम वार्ड हैं- मोती नगर, रमेश नगर और करमपुरा। इन तीनों वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद चुने गए हैं। इसको लेकर जब हरिश खुराना से पूछा गया कि क्या पार्टी की खींचतान विकास कार्यों में बाधा बनेगी, तो उन्होंने कहा कि विकास सभी की प्राथमिकता है। पार्टी लाइन अपनी जगह है और हम अपनी जगह हैं। मैं सभी पार्षदों से समन्वय बनाकर काम करूंगा। पार्क, छोटी सड़कें और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर हम एक साथ काम करेंगे।
अब कोई बहाना नहीं, केवल काम होगा
हरीश खुराना ने कहा कि AAP पार्षदों ने पहले अपने काम न होने का ठीकरा विधायक पर फोड़ा था, लेकिन अब विधायक बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, अब केवल काम होगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर क्या बोले खुराना?
जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता मदन लाल खुराना ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई थी, क्या बीजेपी सरकार इसे अपने एजेंडे में शामिल करेगी? तो उन्होंने इस पर 'नो कमेंट' कहकर जवाब टाल दिया।
ये भी पढ़ें- viral video: लखनऊ की शादी में Leopard की एंट्री से हड़कंप; दूल्हा-दुल्हन और बाराती जान बचाकर भागे
झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर में कैसे मिली बीजेपी को बढ़त?
दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर में आम तौर पर बीजेपी को कमजोर माना जाता था, लेकिन इस बार बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस पर खुराना ने कहा कि हमने लोगों को भरोसा दिलाया कि हमारा मुख्य एजेंडा विकास है। जनता को लगा कि हम उनके क्षेत्र में काम करेंगे, इसलिए उन्होंने हमें वोट दिया।