भारतीय रेलवे को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। इंडियन रेलवे यात्री गाड़ी और मालगाड़ियों की सहायता से दिन रात लोगों की सेवा में जुटा रहता है। यही वजह है कि लोगों की बात हो या फिर सामान की, लंबी दूरी भी आसानी से तय हो जाती है। खास बात है कि इस सेवा के बदले मिले राजस्व का खर्च भी रेल यात्रियों की सुविधाओं पर ज्यादा खर्च किया जाता है। अब राजस्व की बात छिड़ी है, तो आपको दिल्ली के ऐसे दो स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देते हैं। एक स्टेशन तो सर्वाधिक कमाई करने वाले स्टेशनों की सूची में पहले स्थान पर है, वहीं दूसरा स्टेशन भी टॉप 100 स्टेशनों में शुमार है। तो चलिये देरी किए बिना बताते हैं कि इन दोनों स्टेशनों के बारे में...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन निकला रेलवे का कमाऊ बेटा

भारतीय रेलवे की मानें तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 3337 करोड़ रुपये का राजस्व दिया है। इस अवधि में इस स्टेशन से 3,93,62,272 यात्रियों ने सफर किया। खास बात है कि इससे पहले भी यह रेलवे स्टेशन कमाई करने में सबसे आगे था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली के बाद ये दो स्टेशन कमाई में सबसे आगे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन राजस्व देने वाले स्टेशनों की सूची में दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो चेन्नई का एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम आता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये तीनों रेलवे स्टेशन यात्री संख्या और वार्षिक आय के लिहाज से कमाई करने वाले 100 स्टेशनों की सूची में टॉप थ्री पर हैं। रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि आने वाले साल में भी इन रेलवे स्टेशनों के शीर्ष पर बने रहने की उम्मीद है।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने भी बनाया रिकॉर्ड
आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन

आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने भी वार्षिक आय के लिए रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय रेलवे की मानें तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन, ऐसे 100 स्टेशनों की सूची में शामिल हो गया है, जो कि यात्रियों और वार्षिक आय के लिहाज से बेहतर है। भारतीय रेलवे की मानें तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने 2023-24 में 844 करोड़ रुपये की वार्षिक आय की है। इस स्टेशन से 1, 22, 35272 यात्रियों ने सफर किया। रेलवे अधिकारियों की मानें तों जिस तरह से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों का नवीनकरण हो रहा है, उससे आने वाले समय में दिल्ली के अन्य स्टेशनों से भी भारी आय मिलना तय है। वहीं, नवीनतम सुविधाएं मिलने से यात्रियों को भी खासा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : दिल्ली रेलवे स्टेशन, जिसके लिए अंग्रेजों से भिड़ गए हिंदुस्तानी; पढ़िये इतिहास की अनूठी घटना