दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच खुफिया एजेंसियों ने आप सुप्रीम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। खबरों को मानें , तो एजेंसियों ने दावा किया है कि केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकी हमला कर सकते हैं। ये ही नहीं सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों में कुछ संदिग्ध लोगों की मूवमेंट भी ट्रैक की है। जिसके चलते दिल्ली के पूर्व सीएम की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल को अभी Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट की मानें, तो दो से तीन लोगों का एक हिट दस्ता, जिसे आखिरी बार पंजाब में देखा गया था और उसे दिल्ली की ओर जाते हुए देखा गया है, जो अरविंद केजरीवाल पर जान लेवा हमला कर सकता है। एजेंसी का दावा है कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई है, जिसका उद्देश्य दोनों राज्यों में कानून-व्यवस्था और शांति को भंग करना है।
यह पहली बार नहीं है कि जब अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है। इससे पहले 2014 में खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया था कि इंडियन मुजाहिदीन केजरीवाल के अपहरण की साजिश रच रहा है और इसके बदले में वह जेल में बंद अपने प्रमुख यासीन भटकल की रिहाई की मांग कर सकता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहीं केजरीवाल सिख फॉर जस्टिस ग्रुप के निशाने पर भी रहे हैं।